हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ी जानकारी, एक छत्त के नीचे रहने वाले परिवार की एक होगी फैमिली आईडी

Picture of First1 News

First1 News

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना में जन जागरूकता की कमी व तकनीकी खामियों की वजह से उत्पन्न हुई समस्याओं के निवारण हेतु कैंप लगाए जा रहे है।सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सोमवार को रेवाड़ी के गांव बोलनी में आयोजित एक दिवसीय परिवार पहचान पत्र त्रुटि सुधार कैम्प का शुभारंभ कर रहे थे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पिछले 9 वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के विषय मे ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की वर्तमान सरकार की योजनाओं में प्रगति व पारदर्शिता का अभूतपूर्व समावेश रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार आने के बाद सरकारी कामकाज की शैली में सराहनीय परिवर्तन आया है।

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि जहां अब सरकारी रोजगार मेहनत व कौशल के बलबूते मिलते है, वहीं असमान विकास से भी प्रदेश को मुक्ति मिली है।जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि  प्रदेश सरकार में विकास कार्य वाक्यों में न रह कर धरातल स्तर पर हुए है।  सरकार की नीतियां सदैव ही गरीब , ग्रामीण व मजदूर वर्ग को समर्पित रही है।  सरकार की विकासपूर्ण नीतियों से देश मे विकासशील परिवर्तन आया है और देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार के विकास की बयार प्रदेश के हर कोने तक पहुँची है। प्रदेश के छोटे से छोटे गाँव मे हर तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। सरकार अंत्योदय के सिद्धांत के अनुरूप सभी वर्गों के कल्याण हेतु कार्य कर रही है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि फैमिली आईडी त्रुटि सुधार कैंप में समस्याओं का निवारण किया जाता है। इससे न केवल अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है बल्कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया गया है। कैम्प में कुल 400 समस्याओं का निवारण किया गया। प्रदेश स्तर पर विभिन्न जगह पर लगाए गए इन कैंपों में ज्यादातर जागरूकता के अभाव में उत्पन्न हुई समस्याओं का निवारण किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार त्रुटि रहित पहचान पत्र बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र से संबंधित कैंप लगाकर त्रुटियों को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एक चूल्हा टैक्स भरने वाले व एक ही मकान में रहने वाले परिवार के सदस्यों की अलग अलग फैमिली आईडी नहीं बन सकती।

First1 News
Author: First1 News

सबसे पहले | सबसे तेज़ | आँखो देखी सभी खबरों को आपके सामने लाये इस सफर में आप भी करे आपके एरिया गांव, शहर, कस्बे की सभी खबरों को हमारे साथ साँझा अभी डाउनलोड करे आपका अपना एप्लीकेशन First1 News https://play.google.com/store/apps/details?id=com.first1news
अपने एरिया की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए
website visit करें।👉 www.first1news.com www.1st1.in 
Youtube पर खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe करें। 👇
https://youtube.com/channel/UCEMwy11m-3KvJVPEBdFh49A

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स