ट्रेन के डिब्बे में कॉफी बना रहे थे यात्री, सिलेंडर ब्लास्ट होने से 9 लोगों की मौत

Picture of First1 News

First1 News

तमिलनाडु के मदुरै में हादसा हुआ है. सभी यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.

तमिलनाडु के मदुरै में 26 अगस्त को हुए रेल हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस (Punalur-Madurai Express) के प्राइवेट कोच में आग लगने से हुआ. घटना सुबह 5:15 बजे उस वक्त घटी, जब यात्री अपने साथ लाए गैस सिलेंडर में कॉफी बना रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और बोगी में आग लग गई. जिस समय हादसा हुआ, कोच मदुरै रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में खड़ा था. हादसे में कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं. फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.

 

रेलवे ने हादसे में मारे गए यात्रियों के घर वालों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. कोच में सवार तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो रामेश्वरम जा रहे थे. उनकी बॉडी को मदुरै के सरकारी अस्पताल राजाजी हॉस्पिटल में भेजा गया है. राहत और बचाव अभियान अब भी चल रहा है.

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया,

“आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे यहां मदुरै रेलवे स्टेशन पर रुके एक कोच में आग लग गई. इसमें उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे श्रद्धालु सवार थे. जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया तो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. अब तक हमने नौ शव निकाले हैं.”

वहीं दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (PRO) बी.गुगनेशन ने बताया कि निजी पार्टी कोच में यात्रियों ने अवैध रूप से गैस सिलेंडर रखा था, जिससे कोच में आग लगी है. उन्होंने कहा कि इस प्राइवेट कोच को पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस द्वारा 25 अगस्त को नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था और मदुरै पहुंचने के बाद इसे अलग करके मदुरै स्टेशन के पास स्टेबलिंग यार्ड में खड़ा कर दिया गया था.

रेल मंत्रालय ने भी इस घटना पर बयान जारी किया है. मंत्रालय के मुताबिक, इस प्राइवेट कोच में कुछ यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर चल रहे थे. आग लगने की सूचना पर कई यात्री कोच से बाहर निकल कर प्लेटफार्म पर आ गए. यह हादसा उस समय हुआ जब यात्री मीनाक्षी मंदिर में दर्शन के लिए प्रस्थान करने की तैयारी कर रहे थे, क्योंकि कोच मदुरै रेलवे स्टेशन से करीब एक किमी दूर एक यार्ड में खड़ा था.

घटनास्थल के पास से एक क्षतिग्रस्त गैस सिलेंडर, आलू की एक बोरी और कुछ खाने का सामान मिला है. वहीं ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में से छह उत्तर प्रदेश के थे. इस कोच में कुल 55 यात्री सवार थे. ये यात्री चार धाम की यात्रा कर रहे थे. यात्रियों को ले जाने वाला ये “प्राइवेट पार्टी कोच” 25 अगस्त को ट्रेन संख्या 16824, कोल्लम-चेन्नई एग्मोर अनंतपुरी एक्सप्रेस द्वारा चेन्नई लौटने वाला था. इसे फिर चेन्नई से लखनऊ लौटना था.

मदुरै रेल हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. सीएम योगी ने बताया कि स्थानीय अफसरों और रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं. यूपी सरकार ने हादसे में घायल हुए लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर 1070 भी जारी किया है.

 

 

सबसे पहले | सबसे तेज़ | आँखो देखी सभी खबरों को आपके सामने लाये इस सफर में आप भी करे आपके एरिया गांव, शहर, कस्बे की सभी खबरों को हमारे साथ साँझा अभी डाउनलोड करे आपका अपना एप्लीकेशन First1 News https://play.google.com/store/apps/details?id=com.first1news अपने एरिया की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए website visit करें।   www.first1news.com www.1st1.in Youtube पर खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe करें।https://youtube.com/channel/UCEMwy11m-3KvJVPEBdFh49A

First1 News
Author: First1 News

सबसे पहले | सबसे तेज़ | आँखो देखी सभी खबरों को आपके सामने लाये इस सफर में आप भी करे आपके एरिया गांव, शहर, कस्बे की सभी खबरों को हमारे साथ साँझा अभी डाउनलोड करे आपका अपना एप्लीकेशन First1 News https://play.google.com/store/apps/details?id=com.first1news
अपने एरिया की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए
website visit करें।👉 www.first1news.com www.1st1.in 
Youtube पर खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe करें। 👇
https://youtube.com/channel/UCEMwy11m-3KvJVPEBdFh49A

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स