हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीते चार दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण मंडी जिला में हालात बदतर बने हुए हैं. बारिश के चलते जहां नदी नाले पूरी तरह से उफान पर है. अब तक 26 लोगों की मौत 24 घंटे में हो चुकी है.
शिमला के समरहिल में शिव मंदिर पर भूस्खलन हुआ है और दो बच्चों सहित पांच शव मिल गए हैं. बाकियों की तलाश जारी है. सूबे में जगह-जगह हाईवे पर फ्लैश फ्लड और मलबा आया है. बीती रात से अब तक 26 लोगों की जान चली गई है. शिमला में 10 और सोलन में 10 लोगों की जान गई है. सोलन के नालागढ़ में भी एक महिला की मौत हुई है. शिमला के शिव मंदिर से 5 शव बरामद हुए हैं. शिमला में कुल 10, सोलन में 10, मंडी में 8, कांगड़ा में एक चालक की मौत हुई है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बीते 72 घंटे से यहां पर बारिश हो रही है. बीती रात से अब तक बारिश लगातार हो रही है. आलम यह है कि अब 300 साल पुराना पंजवक्त्र महादेव मंदिर फिर से डूबने लगा है. 9 जुलाई की बाढ़ से इस मंदिर का केवल ऊपरी हिस्सा बचा था. अब दोबारा ब्यास और सुकेती नदी में बाढ़ के चलते मंदिर का 10 फीसदी भाग डूब गया है. हिमाचल में सभी सरकारी स्कूलों में सोमवार के लिए छुट्टी दी गई है. बच्चों की सुरक्षा के चलते स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं. सूबे में अब तक 264 लोगों की जान आपदा की वजह से जा चुकी है. सात हजार करोड़ रुपये का नुकसान मॉनसून की वजह से हुआ है.
भारी बारिश के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित : बिंदल
शिमला. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के आदेशानुसार 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर मूसलाधार बारिश व बादल फटने से जान-माल की भारी हानि हुई है. ऐसी विकट स्थिति में जहां-जहां पर हादसे हुए हैं, सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों से अनुरोध है कि समाज की सहायता में लगे. आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम रखा गया है, अपनी स्थानीय स्थिति के अनुसार इस कार्यक्रम को स्थगित किया जा सकता है और हम सबको मिलकर आपस में सहायता करनी है.
अपनी जान गंवाकर बचाई दूसरों की जान
दूसरों को बचाते हुए दी अपनी जानः मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल के नलयाणा गांव के पूर्व प्रधान और पूर्व बीडीसी सदस्य रहे प्रभास राणा की बचाव कार्य के दौरान मौत हो गई. एक परिवार को बचाने के दौरान उनके ऊपर दीवार गिर गई और बाद में उनकी मौत हो गई. सड़कें बन्द होने के कारण उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया नहीं जा सका.
हिमाचल प्रदेश में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक कांगड़ा में 273 एमएम बारिश
हिमाचल प्रदेश में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक बारिश कांगड़ा में 273 एमएम, हमीरपुर के सुजानपुर टीहरा में 254 एमएम में हुई है. धर्मशाला में 250 एमएम और शाहपुर में 255 पानी बरसा है. इसी तरह मंडी के सुंदरनगर में 168 एमएम, शिमला में 125, नाहन 106, पालमपुर 220, मंडी 139, शिमला के जुब्बड़हट्टी में 131 और बिलासपुर में 131 एमएम पानी अब तक बरस चुका है.
हिमाचल के बिलासपुर के रहने वाले भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने जताया दुख
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया दुख, ट्वीट करते हुए लिखा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित गांव जादोन में बादल फटने व शिमला में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, ईश्वर सभी को संबल प्रदान करें। आपदा की इस घड़ी में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देवभूमि के लोगों की सेवा के लिए समर्पित है।
सबसे पहले | सबसे तेज़ | आँखो देखी सभी खबरों को आपके सामने लाये इस सफर में आप भी करे आपके एरिया गांव, शहर, कस्बे की सभी खबरों को हमारे साथ साँझा अभी डाउनलोड करे आपका अपना एप्लीकेशन First1 News https://play.google.com/store/apps/details?id=com.first1news अपने एरिया की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए website visit करें। www.first1news.com www.1st1.in Youtube पर खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe करें। https://youtube.com/channel/UCEMwy11m-3KvJVPEBdFh49A